Breaking News
झाँसी सब्ज़ी मंडी के पास बने पशु अस्पताल में गायों की बदहाली इलाज के अभाव में तड़प रहीं गौमाताएंAIMIM ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, मुस्लिम समाज पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जताई चिंतापलिया रेलवे स्टेशन पर छाया सन्नाटा, रेल सेवाओं के बंद होने से जनता में आक्रोश40 साल की दादी का इश्क़ घर छोड़कर 35 साल के प्रेमी संग फरारकिसान ने ट्रैक्टर से जोत डाली अपनी केले की फसललखीमपुर खीरी में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गयामुरादाबाद अंबेडकर पार्क में आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायतसऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज का निधन, इस्लामी जगत में शोक की लहरसऊदी अरब में नाइटलाइफ पर सख्ती: रूढ़िवादियों की शिकायतों के बाद रियाद-जेद्दा में दर्जनों म्यूजिक लाउंज बंदस्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीसलपुर नदियां के जलस्तर में वृद्धि, रोहिन नदी ख़तरे के निशान से ऊपर,पीलीभीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा चुनावी तैयारियों का आह्वान, खराब सड़कों पर सख्त निर्देशहेडलाइन ऐसी कौन सी चीजें हैं जो हमें नहीं खानी चाहिए ताकि नुकसान से बचा जा सकेभारत बनाम ओमान एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला आजसूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ पीलीभीत जिलाधिकारी ने देवीपुरा गौशाला का किया औचक निरीक्षणपीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार दो दिनों में दो चोरी की घटनाएं, नकब लगाकर मचाया हाहाकारबलिया में पुलिस मुठभेड़ में शराब लूटेरा घायल, गिरफ्तारपीलीभीत में बाघ का आतंक: बछड़े को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशतपीलीभीत में किसान दिवस का आयोजन फार्मर रजिस्ट्री और कृषि समस्याओं पर चर्चा*

Trending Now

View All →
किसान ने  ट्रैक्टर से जोत डाली अपनी केले की फसल

किसान ने ट्रैक्टर से जोत डाली अपनी केले की फसल

लखीमपुर खीरी : से किसान की मजबूरी और बेबसी की तस्वीर सामने आई है। केले की फसल की कीमत इतनी गिर गई कि एक किसान को अपनी ही फसल ट्रैक्टर से जोतनी पड़ी। किसान का कहना है कि लागत तक नहीं निकल पा रही है और सरकार को केले की फसल का भी समर्थन मूल्य तय करना चाहिए। लखीमपुर खीरी के तिकोना फॉर्म के किसान मनजीत सिंह ने दो एकड़ खेत में केले की फसल लगाई थी। इस फसल पर करीब 70 हज़ार रुपए का खर्च आया। पिछले साल यही फसल 2500 रुपए प्रति क्विंटल बिकी थी, लेकिन इस साल हालत ऐसे हैं कि बाजार में केवल 400 से 500 रुपए प्रति क्विंटल ही दाम मिल रहे हैं। किसान मनजीत सिंह का कहना हैं कि इतना खर्चा करने के बाद भी लागत तक नहीं निकल रही। मजबूरी में ट्रैक्टर चलाकर पूरी फसल जोतनी पड़ी। हमारी सरकार से मांग है कि केले की फसल का भी समर्थन मूल्य तय किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। मनजीत सिंह अकेले नहीं हैं। इलाके के कई किसान केले की गिरती कीमतों से परेशान हैं। लागत बढ़ रही है, लेकिन उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा। किसान संगठन भी मांग कर रहे हैं कि जैसे गेहूं, धान और गन्ने का समर्थन मूल्य तय होता है, वैसे ही केले जैसी नगदी फसलों का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए। किसानों की यह बेबसी बड़ा सवाल खड़ा करती है—क्या मेहनत और लागत झोंकने के बाद भी किसान अपने खून-पसीने का वाजिब दाम नहीं पा सकेगा? अब देखना होगा कि सरकार किसानों की इस मांग पर कब तक कदम उठाती है।

10/1/2025
17
4

Latest News

View All →

Politics Category

View All →

More Stories

View All →

पीलीभीत जिलाधिकारी ने देवीपुरा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत : जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने आज देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित पशुओं हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंशों की संख्या, कृत्रिम गर्भाधान एवं ईयर टैगिंग की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नियमित गौवंशों की देखरेख हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने गोवंशों को नियमित हरा चारा देने के निर्देश दिए श्हरिवंश गौशाला समिति द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में 05 ठेली, 03 पशु लिफ्टिंग मशीन व 01 जाल उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि जो पशु दुर्घटना से चोटिल होकर गौशाला लाये जाते हैं उनके स्वास्थ्य की विशेष ध्यान रखते हुये नियमित दवाई दी जाये। गौशाला में गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। गोवशों गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, समिति के सदस्य उपस्थित रहे |

9/18/2025 | STATE
12
1
पीलीभीत जिलाधिकारी ने देवीपुरा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Ads

Make Your E-commerce Website Budget Friendly

Make Your E-commerce Website Budget Friendly

Sponsored | Sponsored

Visit Site

Technology News

View All →